फिलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से तीन मई को मुलाकात करेंगे ट्रंप
[email protected] । Apr 20 2017 10:54AM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फिलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास से तीन मई को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने यह जानकारी दी।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फिलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास से तीन मई को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘इस यात्रा के दौरान अमेरिका और फिलस्तीन के नेता फिलस्तीन एवं इजराइल के बीच संघर्ष समाप्त करने वाले समझौते की दिशा में आगे बढ़ने और अंतत: समझौता करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे।’’
यह दोनों नेताओं की पहली बैठक होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस साल की शुरूआत में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। अमेरिका की लंबे समय से चली आ रही नीति के विपरीत ट्रंप ने कहा कि वह इजराइली-फिलस्तीनी संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक राष्ट्र या द्विराष्ट्र समाधान किसी को भी स्वीकार कर सकते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़