भारत को अत्याधुनिक हथियार देने के अमेरिकी सौदे पर पाकिस्तान चिंतित
पाकिस्तान ने अत्याधुनिक अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर आपूर्ति के लिए भारत और अमेरिका के बीच 30 लाख डॉलर के रक्षा सौदे पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस वजह से पहले से अशांत क्षेत्र में और अस्थिरता बढ़ेगी। फारूकी ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी से पता चलता है कि पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध आगे की ओर बढ़ रहे हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अत्याधुनिक अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर आपूर्ति के लिए भारत और अमेरिका के बीच 30 लाख डॉलर के रक्षा सौदे पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस वजह से पहले से अशांत क्षेत्र में और अस्थिरता बढ़ेगी ।
विदेश विभाग की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने यहां साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस सौदे से पहले से अशांत क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ेगी। केवल पाकिस्तान को लेकर ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के दूसरे देशों के प्रति भी भारत के आक्रामक रवैये के बारे में हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कई बार सचेत किया है।’’
इसे भी पढ़ें: भारत ने तुर्की को उसके आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी
पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दूर करने में ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश का भी स्वागत किया और दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद के प्रयासों की सराहना की। फारूकी ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी से पता चलता है कि पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध आगे की ओर बढ़ रहे हैं ।
पूर्व में राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने अमेरिका को बता दिया कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मामला है और मध्यस्थता के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है।
अन्य न्यूज़