Pakistani Drone In India: शहबाज शरीफ के करीबी का TV पर कबूलनामा, ड्रोन के जरिए अवैध तरीके से भारत में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 28 2023 2:48PM

पाकिस्तान सरकार के शीर्ष अधिकारी ने लाइव टीवी पर कबूल किया कि पाकिस्तान भारत में ड्रग्स के साथ ड्रोन भेज रहा है। यही ड्रोन आतंकियों तक गोला-बारूद भी पहुंचाते हैं।

पाकिस्तान की तरफ से नशे की तस्करी और हथियारों के लिए अति आधुनिक ड्रोन के इस्तेमाल की बात लगातार की जाती रही है। सीमा से सटे कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं देखने को भी मिली है। अब पाकिस्तान के नेता भी इस बात को खुलेआम स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान सरकार के शीर्ष अधिकारी ने लाइव टीवी पर कबूल किया कि पाकिस्तान भारत में ड्रग्स के साथ ड्रोन भेज रहा है। यही ड्रोन आतंकियों तक गोला-बारूद भी पहुंचाते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सहायक मलिक मोहम्मद अहमद खान ने भारतीय पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को दिए एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan की यूनिवर्सिटी में सबसे बड़ा ड्रग्स और सेक्स स्कैंडल, 5500 छात्राओं के अश्लील वीडियो मिले

खान कसूर से प्रांतीय विधानसभा (एमपीए) के सदस्य हैं। वीडियो में हामिद मीर खान से कसूर में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसका खान हां में जवाब देते हैं। खान ने कहा, 'हां, और यह (तस्करी) बहुत डरावना है।' 'हाल ही में दो घटनाएं हुई हैं जहां प्रत्येक ड्रोन में 10 किलो हेरोइन बांधकर फेंक दी गई थी। एजेंसियां ​​इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एलओसी पार करने वाली टिप्पणी की आलोचना की

बता दें कि पाकिस्तान भारत में हथियार और गोला-बारूद भेजने के लिए अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही पाकिस्तान अब ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रहा है जिनमें न केवल आवाज कम होती है बल्कि उड़ते समय जगमगाती बत्तियां भी ना के बराबर होती हैं। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़