भारत के खिलाफ जिहाद के लिए तैयार हो जाइए, पाकिस्तान के परमाणु हथियार...इजरायल विरोधी रैली में नवाज शरीफ के दामाद ने उगला जहर

Nawaz Sharif son-in-law
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 17 2023 1:27PM

सफदर ने कहा कि अगर मुसलमान जिहाद नहीं करते हैं, तो अपमान उनका इंतजार करता है। रैली को संबोधित करते हुए सफदर ने कहा कि मुसलमानों अगर जिहाद के लिए तैयार न रहे तो फिर जिल्लत का सामना है। जिहाद के लिए तैयार रहो। गजवा ए हिंद के लिए तैयार रहो।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता कैप्टन सफदर ने पेशावर में फिलिस्तीन समर्थक रैली में खुलेआम भारत और इजरायल को लेकर भड़काऊ बयान दिया। रैली को हमास नेताओं ने संबोधित किया था और इसका आयोजन एक इस्लामी राजनीतिक दल ने किया था। उन्होंने कश्मीर और फिलिस्तीन को लेकर भारत और इजराइल पर निशाना साधा। सफदर ने कहा कि अगर मुसलमान जिहाद नहीं करते हैं, तो अपमान उनका इंतजार करता है। रैली को संबोधित करते हुए सफदर ने कहा कि मुसलमानों अगर जिहाद के लिए तैयार न रहे तो फिर जिल्लत का सामना है। जिहाद के लिए तैयार रहो। गजवा ए हिंद के लिए तैयार रहो। 

इसे भी पढ़ें: Punjab के भारतीय कलाकारों ने पाकिस्तान के करतारपुर साहिब में मत्था टेका

रैली का आयोजन जमीयत ए उलेमा इस्लाम ने इजरायल के गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक के विरोध में किया गया। जिसे दो हमास नेताओं द्वारा भी संबोधित किया गया। सफदर ने शनिवार को पेशावर में फिलिस्तीन समर्थक रैली में बोलते हुए गाजा में युद्ध का जिक्र किया और कहा कि फिलिस्तीन में महिलाओं पर हमला किया जा रहा है। फिर उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान का परमाणु बम केवल इस देश के लिए नहीं बल्कि सभी मुसलमानों के लिए है। सफ़दर ने भीड़ से आगे कहा कि जिहाद के लिए तैयार हो जाओ। आज, फ़िलिस्तीन के लोग आपकी ओर देख रहे हैं...गाज़ा के मुसलमानों को बताएं कि हम आपके साथ हैं। गाज़ा के मुसलमान, हम आपके साथ हैं। हम उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनियों के साथ हैं।

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरी डिटेल

इज़राइल गाजा के साथ युद्ध में है, जिस पर फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास का नियंत्रण है। युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास ने इज़राइल पर सबसे घातक हमला किया, जिसमें 1,300 से अधिक इज़राइली मारे गए। हमले के जवाब में इजराइल गाजा में हवाई हमले कर रहा है। कुछ देशों में मुसलमानों ने हमास का समर्थन किया है और इज़राइल से दशकों पुराने फ़िलिस्तीनी मुद्दे को सुलझाने के लिए कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़