Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले में अब तक 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 12 2023 3:21PM

सेना के मीडिया विंग ने कहा कि चौकी में घुसने की कोशिश को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया, जिससे आतंकवादियों को विस्फोटक से भरे वाहन को चौकी से टकराने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद आत्मघाती बम हमला हुआ।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 12 दिसंबर 2023 की सुबह डेरा इस्माइल खान के दरबान इलाके में छह आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 24 सैनिक शहीद हो गए। सेना के मीडिया विंग ने कहा कि चौकी में घुसने की कोशिश को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया, जिससे आतंकवादियों को विस्फोटक से भरे वाहन को चौकी से टकराने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद आत्मघाती बम हमला हुआ।

इसे भी पढ़ें: Article 370 मुद्दे पर Gupkar गठबंधन को मिला Pakistan का साथ, भड़के पाक ने Kashmir की तुलना Gaza से कर नया शिगूफा छोड़ा

आईएसपीआर ने कहा कि परिणामस्वरूप विस्फोटों के कारण इमारत ढह गई, जिससे कई मौतें हुईं। 24 बहादुर सैनिकों ने शहादत (शहादत) को गले लगा लिया, जबकि सभी छह आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से मार गिराया गया। आईएसपीआर ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा जिले में 11 और 12 दिसंबर की रात को तेज गतिविधियां देखी गईं, जिसमें विभिन्न अभियानों के दौरान कुल 27 आतंकवादियों को नरक भेजा गया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सामान्य क्षेत्र दाराज़िंदा में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन के संचालन के दौरान, आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और सत्रह आतंकवादियों को नरक भेज दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 4 की मौत, 28 घायल

केपी में आतंकी हमले

पिछले वर्ष सामान्य तौर पर देश में और विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी-संबंधी घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि देखी गई, क्योंकि प्रांत में कम से कम 470 सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए। जियो न्यूज के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अकेले एक साल में 1,050 आतंकी घटनाओं में 470 लोग मारे गए। प्रांतीय गृह विभाग और जनजातीय मामलों के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले तीन वर्षों के दौरान 1,823 आतंकवादी घटनाओं में 698 सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़