Pakistan में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 4 की मौत, 28 घायल

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 12 2023 12:14PM

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी क्षेत्रों के करीब हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों के एक समूह के हमले के बाद एक आत्मघाती हमले में सुरक्षा बलों के कम से कम चार जवान मारे गए और 28 अन्य घायल हो गए। कई आत्मघाती हमलावरों ने सुरक्षा परिसर पर धावा बोल दिया और परिसर के अंदर विस्फोट कर दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी भी की और गोलीबारी अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: दोस्ती की भीख मांग रहा पाकिस्तान, नवाज अचानक क्यों बनने लगे शरीफ? पुराने बयान अभी के दावों से नहीं मेल खाते

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी क्षेत्रों के करीब हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी के दौरान तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया। पुलिस अधिकारी कमाल खान ने खुलासा किया कि विस्फोट के बाद कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिस इलाके में हमला हुआ वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक शहर है, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने जनवरी 2023 में एक घातक हमले की सूचना दी जब एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें लगभग 101 लोग मारे गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़