नियंत्रण रेखा के उल्लंघन’ का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र और OIC में उठाएगा पाक
पाकिस्तान मतें जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारत के हवाई हमले के परिप्रेक्ष्य में उभरी वर्तमान स्थिति के बारे में कुरैशी ने बैठक में मौजूद लोगों को अवगत कराया।
इस्लामाबाद। भारत द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के ‘‘उल्लंघन’’ के मुद्दे को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय फोरम में उठाएगा। जियो टीवी ने खबर दी कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया जिसमें शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने शिरकत की। बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल थे। समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘‘निर्णय किया गया कि भारत की तरफ से एलओसी उल्लंघन का मामला तुरंत ही इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी), संयुक्त राष्ट्र और मित्र देशों के समक्ष उठाया जाएगा।’’
Sources: This was an intelligence based counter terror strike not a military action for sake of war. Have demolished entire terror set up in the suicide bombing training centre in Balakot, and over 300 terrorists were eliminated in the covert operation by Indian Air Force pic.twitter.com/FfotRHiZRq
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार तड़के हमला कर ‘‘काफी संख्या में’’ आतंकवादियों, उनके प्रशिक्षकों और वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अंतरराष्ट्रीय फोरम पर मुद्दे को उठाएंगे। बैठक के दौरान संसद को विश्वास में लेने के लिए संयुक्त सत्र बुलाने का भी निर्णय किया गया।
इसे भी पढ़ें: पाक तैयारियों के बीच वायुसेना को 2 मिनट के भीतर तैयार होने के आदेश
पाकिस्तान मतें जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारत के हवाई हमले के परिप्रेक्ष्य में उभरी वर्तमान स्थिति के बारे में कुरैशी ने बैठक में मौजूद लोगों को अवगत कराया। बैठक से पहले कुरैशी ने विदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास ‘‘आत्मरक्षा और भारतीय आक्रामकता का करारा जवाब देने का अधिकार है।’’
अन्य न्यूज़