पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने खुद माना, भारत से युद्ध नहीं जीत पाएंगे

pak-could-loose-conventional-war-with-india-says-imran-khan
निधि अविनाश । Sep 15 2019 12:37PM

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी नहीं चाहेगा परमाणु युद्ध करना और ना ही इसकी कोई शुरुआत करेगा। शांति की बात करते हुए इमरान ने कहा कि वह जंग के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि लड़ाई से समस्याएं नहीं सुलझती है, युद्ध से कई गंभीर परिणाम देखने को मिलते है। वियतनाम और इराक के युद्ध को याद करते हुए इमरान खान ने कहा कि जंग से काफी समस्याएं पैदा होती है और यह युद्ध से भी ज्याद गंभीर होती है।

दिल्ली। हमेशा भारत को युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान ने आखिरकार मान ही लिया कि अगर भारत-पाक के बीच युद्ध होता है तो पाकिस्तान हार जाएगा। एक चैनल के साथ बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये कबूल किया है कि भारत के साथ अगर युद्ध हुआ तो पाकिस्तान हार जाएगा और इसके बार परमाणु युद्ध की भी संभावना हो सकती है। लंबे समय से ये देखा जा रहा हैं कि जब से भारत सरकार ने कश्मीर में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बरसो से लगी धारा 370 को हटा दिया, तब से पाकिस्तान दबी आवाज में युद्ध की धमकी देते आ रहा है। लेकिन भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए हर परिस्थिति से निपटने का चुनौती दी है। लगातार युद्ध की गीदड़-भभकी देने के बाद आखिरकार पाक के पीएम ने हथियार डाल दिए हैं और मान लिया है कि भारत से वह कभी युद्ध नहीं जीत सकता। साथ ही इमरान खान ने अपने पाकिस्तानी तेवर दिखाते हुए भारत को एक और धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि  युद्ध न जीतने की परिस्थिती में हम परमाणु बम का प्रयोग कर सकते हैं। 

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी नहीं चाहेगा परमाणु युद्ध करना और ना ही इसकी कोई शुरुआत करेगा। शांति की बात करते हुए इमरान ने कहा कि वह जंग के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि लड़ाई से समस्याएं नहीं सुलझती है, युद्ध से कई गंभीर परिणाम देखने को मिलते है। वियतनाम और इराक के युद्ध को याद करते हुए इमरान खान ने कहा कि जंग से काफी समस्याएं पैदा होती है और यह युद्ध से भी ज्याद गंभीर होती है। 

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद नवाज शरीफ को बॉलीवुड सिंगर मुकेश के गाने सुनाएं जाएंगे?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़