पाक ने पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका के बारे में मांगा और सबूत
विदेश कार्यालय ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को विदेश सचिव द्वारा विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और पुलवामा घटना के संबंध में ‘‘प्रारंभिक निष्कर्ष’’ साझा किए गए।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकवादी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के देश में शिविरों की मौजूदगी के संबंध में बुधवार को भारत से और सबूत मांगे है।
Pakistan Ministry of Foreign Affairs shares report on Pulwama with Indian High Commissioner. pic.twitter.com/RVvcbrsvtg
— Ravi Mishra (@G33kBoyRavi) March 27, 2019
विदेश कार्यालय ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को विदेश सचिव द्वारा विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और पुलवामा घटना के संबंध में ‘‘प्रारंभिक निष्कर्ष’’ साझा किए गए। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पुलवामा हमले पर भारतीय डोजियर की जांच के बाद प्रारंभिक निष्कर्ष भारत के साथ साझा किए गए।
भारत ने 27 फरवरी को नयी दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा था जिसमें पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद की संलिप्तता का विशिष्ट विवरण था। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘हमने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत से और जानकारी / सबूत मांगे हैं।’’
अन्य न्यूज़