पाकिस्तान में सीनेट चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे विपक्षी दल

opposition-motion-against-the-senate-chairman-in-pakistan-will-bring
[email protected] । Jul 6 2019 3:48PM

संजरानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय नौ विपक्षी दलों की 11 सदस्यीय समिति ने लिया, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और अवामी नेशनल पार्टी शामिल हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी के खिलाफ अगले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है और उन पर सरकार समर्थक होने का आरोप लगाया है। बलूचिस्तान के रहने वाले संजरानी 2018 में पाकिस्तान के उच्च सदन के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे, तब सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज को हराने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने हाथ मिला लिया था।

इसे भी पढ़ें: शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट को कहा अलविदा

संजरानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय नौ विपक्षी दलों की 11 सदस्यीय समिति ने लिया, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और अवामी नेशनल पार्टी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: आखिर कब बाज आएगा पाकिस्तान, सीजफायर उल्लंघन में दो जवान जख्मी

जमीयत उलेमा ए इस्लाम- फजल के नेता अकरम खान दुर्रानी ने समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘सीनेट चेयरमैन को हटाये जाने पर हमारी सहमति बनी है और नौ जुलाई को उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जाएगा। विपक्ष 11 जुलाई को इस पद के लिए एक नया नाम लेकर आएगा।’’ दुर्रानी ने 25 जुलाई 2018 के आम चुनाव की सालगिरह को विपक्ष की ओर से ‘‘काला दिवस’’ के रूप में भी मनाने का ऐलान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़