ओमान की खाड़ी में नार्वे के तेल टैंकर जहाज पर किया गया हमला
इस टैंकर पर मार्शल द्वीप का झंडा लगा हुआ है। घटना में तीन धमाके होने की बात कही गई है। इसके चालक दल पास से गुजर रहे एक दूसरे जहाज में सवार हो गए और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
ओस्लो। नार्वे के तेल टैंकर जहाज फ्रंट अल्टेयर पर ओमान की खाड़ी में गुरूवार को हमला किया गया। घटना में तीन धमाके हुए लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। नार्वे के समुद्री प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इसी इलाके में पोत कोकुका करेजियस को भी निशाना बनाया गया।
#BREAKING Norwegian oil tanker 'attacked' in Gulf of Oman, three explosions on board: maritime authorities pic.twitter.com/GAlsmG5dBr
— AFP news agency (@AFP) June 13, 2019
इसे भी पढ़ें: ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को सुल्तान कबूस ने दी "शाही माफी’’
फ्रंट अल्टेयर एक लाख 11 हजार टन क्षमता वाला तेल टैंकर है। घटना के बाद इसमें आग लग गयी और वहां पर आपातकालीन चालक दल को देखा गया। बयान में कहा गया है कि 13 जून की सुबह छह बजकर तीन मिनट पर अमीरात और ईरान के बीच फ्रंट अल्टेयर पर हमला किया गया। इस टैंकर पर मार्शल द्वीप का झंडा लगा हुआ है। घटना में तीन धमाके होने की बात कही गई है। इसके चालक दल पास से गुजर रहे एक दूसरे जहाज में सवार हो गए और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
अन्य न्यूज़