Poland के हवाईक्षेत्र में बेलारूस से उड़कर आयी वस्तु के निगरानी गुब्बारा होने का अंदेशा

surveillance balloon
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

सशस्त्र बलों के संचालन कमान के एक प्रेस अधिकारी कैप्टन इवा ज़्लोट्निका ने टेलीविजन प्रसारक टीवीएन24 को बताया कि राइपिन के आसपास एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रादेशिक रक्षा बलों का एक हेलीकॉप्टर, एक ड्रोन और जमीनी समूह शामिल हैं।

पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने देश के हवाई क्षेत्र में एक वस्तु का पता लगाया है जो बेलारूस की दिशा से उड़कर आयी, और यह संभवत: एक निगरानी गुब्बारा है। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि वस्तु के साथ रडार संपर्क राजधानी वारसॉ से 143 किलोमीटर (89) उत्तर-पश्चिम में केंद्रीय पोलैंड के एक नगर राइपिन के पास टूट गया। सशस्त्र बलों के संचालन कमान के एक प्रेस अधिकारी कैप्टन इवा ज़्लोट्निका ने टेलीविजन प्रसारक टीवीएन24 को बताया कि राइपिन के आसपास एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रादेशिक रक्षा बलों का एक हेलीकॉप्टर, एक ड्रोन और जमीनी समूह शामिल हैं।

ज़्लोट्निका ने निजी टीवी स्टेशन के साथ फोन पर एक साक्षात्कार में कहा कि वस्तु शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8:30 बजे बियालोविजा के पास देखी गई थी जो बेलारूस के साथ पोलैंड की सीमा के पास है। उन्होंने कहा कि रडार निगरानी की गई, लेकिन शनिवार को रात लगभग 12:30 बजे वस्तु दिखाई देना बंद हो गई। रूस द्वारा पोलैंड की पूर्वी सीमा पर स्थित यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण शुरू करने के बाद से पोलैंड के हवाई क्षेत्र में दो अन्य ज्ञात घुसपैठों के बाद शनिवार को यह घटना सामने आयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़