North Korea ने क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 24 2023 11:17AM
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि इन परीक्षणों का उद्देश्य हथियारों का संचालन करने वाली इकाई की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं तथा मिसाइलों की विश्वसनीयता की पुष्टि करना था।उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि इन परीक्षणों का उद्देश्य हथियारों का संचालन करने वाली इकाई की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं तथा मिसाइलों की विश्वसनीयता की पुष्टि करना था।
सियोल। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक दिन पहले अपने पूर्वी तट पर लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। बाद में दक्षिण कोरियाई सेना ने भी इसकी पुष्टि की। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि इन परीक्षणों का उद्देश्य हथियारों का संचालन करने वाली इकाई की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं तथा मिसाइलों की विश्वसनीयता की पुष्टि करना था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के Enron scandal से की जा रही है भारत के अडाणी संकट की तुलना? जानें कैसे एक रिपोर्ट ने अरबों की कंपनी का दीवाला निकाला
यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों से निपटने की अपनी तैयारी मजबूत करने के उद्देश्य से वाशिंगटन में एक अभ्यास किया। प्योंगयांग की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि उत्तरपूर्वी तट से छोड़े जाने के बाद चार मिसाइलों ने करीब तीन घंटे तक उड़न भरी और यह दिखाया कि ये 2,000 किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़