Israel की पहुंच से कोई दूर नहीं, इस देश में उसके नागरिकों पर हुआ हमला, गुस्से में नेतन्याहू ने अंदर तक उतार दिए फाइटर जेट्स

Israel
Newswire
अभिनय आकाश । Nov 9 2024 12:59PM

गाजा और लेबनान में इस्राइली हमलों को लेकर ऐम्स्टर्डम में पहले से ही तनाव था। सोशल मीडिया पर यहूदियों को निशाना बनाने के आह्वान के बाद ये हिंसा हुई। ऐम्सटर्डम पुलिस ने कहा कि यूरोपा लीग में एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच मैच में काफी बाधाएं खड़ी हुई। इसमें मैकाबी (इस्राइली) समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा हुई। दंगाइयों ने इस्राइली फैन्स को ढूंढ़कर उन पर हमला किया। पुलिस इस्राइली समर्थकों को बचाकर होटलों तक लाई। इससे पहले मेयर ने स्टेडियम के पास फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन बैन कर दिया था, जिसके बाद हिंसा भड़की।

विदेशी धरती पर यहूदियों को निशाना बनाए जाने से हड़कंप मचा है। इजरायलियों पर एक फुटबॉल मैच के बाद यूरोपीय देश निदरलैंड पर हमला किया गया, जिसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें फिलिस्तीनी समर्थक लोग इजरायलियों को अकेला पाकर हमला करते दिखे। घटना सामने आने के बाद इजरायली सरकार भी एक्शन में आ गई। इजरायली नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने दो बचाव विमान ऐम्स्टर्डम में भेजे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Netanyahu ने Israel की War Strategy में जो बदलाव किये हैं उससे क्या बड़ा असर पड़ने वाला है?

दरअसल, नीदरलैंड्स की राजधानी ऐम्स्टर्डम में फुटबॉल मैच के बाद यहुदी विरोधी दंगाइयों ने इस्राइली फैन्स पर हमला किया। इसमें 25-30 लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई। हिंसा से बचाकर इस्राइली प्रशंसकों को वापस लाने के लिए इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने विमान भेजा और उन्हें वापस तेल अवीव लाए। ऐम्स्टर्डम पुलिस ने हिंसा में अब तक -2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्यों फैली हिंसा

गाजा और लेबनान में इस्राइली हमलों को लेकर ऐम्स्टर्डम में पहले से ही तनाव था। सोशल मीडिया पर यहूदियों को निशाना बनाने के आह्वान के बाद ये हिंसा हुई। ऐम्सटर्डम पुलिस ने कहा कि यूरोपा लीग में एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव  टीमों के बीच मैच में काफी बाधाएं खड़ी हुई। इसमें मैकाबी (इस्राइली) समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा हुई। दंगाइयों ने इस्राइली फैन्स को ढूंढ़कर उन पर हमला किया। पुलिस इस्राइली समर्थकों को बचाकर होटलों तक लाई। इससे पहले मेयर ने स्टेडियम के पास फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन बैन कर दिया था, जिसके बाद हिंसा भड़की।

इसे भी पढ़ें: Trump के राष्ट्रपति बनते ही इजरायल ने अब कहां किए एक साथ 40 हमले, मच गया हंगामा

प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने वहां कार्गो एयरक्राफ्ट और मेडिकल टीम के साथ रेस्क्यू टीम तैनात करने की तैयारी की है। एमस्टरडैम में इजरायलियों के खिलाफ गंभीर और हिंसक घटनाओं के बाद IDF डच सरकार के समन्वय के साथ तुरंत एक बचाव मिशन तैनात करने की तैयारी कर रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने डच प्रधानमंत्री डिक शूफ और स्थानीय सुरक्षा बलों से दंगाइयों के खिलाफ निर्णायक और तेजी से कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़