डोमिनिकन गणराज्य में इमरजेंसी लैंडिंग के समय विमान हुआ क्रैश, 9 लोगों की मौत
निधि अविनाश । Dec 16 2021 9:50AM
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, विमान डोमिनिकन गणराज्य से अमेरिका में फ्लोरिडा जा रहा था, आपातकालीन लैंडिंग करने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में लास अमेरिका हवाई अड्डे पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मारे गए नौ लोगों में प्यूर्टो रिकान के संगीत निर्माता फ्लो ला मूवी भी शामिल थे।जानकारी के लिए बता दें कि, विमान डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो के लास अमेरिका हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतर रहा था तभी यह घटना हुई।
Nine dead in Dominican Republic plane crash, reports AFP News Agency quoting the airline
— ANI (@ANI) December 16, 2021
इसे भी पढ़ें: फ्रांस से 80 राफेल युद्धक विमान खरीदेगा यूएई, होगा सबसे बड़ा हथियार सौदा
सात यात्रियों में से छह विदेशी नागरिक थे और एक डोमिनिकन था।इसकी जानकारी विमान के संचालक हेलिडोसा एविएशन ग्रुप ने ट्वीट करके दी। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, विमान डोमिनिकन गणराज्य से अमेरिका में फ्लोरिडा जा रहा था, आपातकालीन लैंडिंग करने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़