यूएन में राजदूत रहीं निकी हेली का खुलासा, कहा- शीर्ष अधिकारी करते थे ट्रंप का विरोध

nikki-haley-accused-some-people-of-the-trump-administration-of-being-non-loyal
[email protected] । Nov 11 2019 4:38PM

हेली ने लिखा कि बंद दरवाजे के पीछे हुई एक बैठक में किए गए इस अनुरोध से वह “चकित” थीं और उन्होंने सोचा कि वे ट्रंप की नीतियों पर अपनी खुद की छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने अपने एक संस्मरण में ट्रंप प्रशासन के दो अधिकारियों पर गैर वफादार होने का आरोप लगाया है। हेली का आरोप है कि इन दोनों अधिकारियों ने एक बार ट्रंप की कुछ नीतियों का विरोध करने के लिए उन्हें भी उकसाने का प्रयास किया था। इन दोनों ही अधिकारियों को ट्रंप ने बाद में प्रशासन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। शीर्षक “विद ऑल ड्यू रिस्पेक्ट” के इस संस्मरण में हेली ने कहा कि तत्कालीन विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और तत्कालीन व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली ने उनसे कहा था कि वे “देश को बचाने” की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ईरान को मिला कच्चे तेल का नया भंडार, राष्ट्रपति रूहानी ने अमेरिका को चिढ़ाया

हेली ने लिखा कि बंद दरवाजे के पीछे हुई एक बैठक में किए गए इस अनुरोध से वह “चकित” थीं और उन्होंने सोचा कि वे ट्रंप की नीतियों पर अपनी खुद की छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हेली ने लिखा कि कैली और टिलरसन ने मुझे यह भरोसा दिलाया कि जब उन्होंने राष्ट्रपति का विरोध किया, उस वक्त अवज्ञा नहीं कर रहे थे बल्कि देश को बचाने की कोशिश कर रहे थे। हेली का यह संस्मरण मंगलवार को प्रकाशित होगा। एजेंसी ने शुरुआती प्रति के हवाले से इन वाकयों का जिक्र किया है। ट्रंप ने टिलरसन को मार्च 2018 में और कैली को दिसबंर 2018 में प्रशासन से बाहर कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़