मतदान से पहले नाईजीरिया के चुनाव कार्यालय में आग लगी
इसने कहा, ‘‘किसी के हताहत या जख्मी होने की सूचना नहीं है। बहरहाल, शुरुआती आकलन में पता चला है कि आग लगने के कारण कुल 4965 स्मार्ट कार्ड रीडर नष्ट हो गए।’’
लागोस। देश के चुनाव आयोग कार्यालय में आग लग जाने के कारण इस हफ्ते होने वाले चुनावों में मतदाताओं के पहचान की पुष्टि के लिए हजारों उपकरणों की जरूरत होगी। इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमीशन (आईएनईसी) ने मंगलवार की शाम को बताया कि अनाम्ब्रा राज्य में स्थित आईएनईसी कार्यालयों में पिछले 12 दिनों में तीसरी बार आग लगी।
इसे भी पढ़ें- चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अमेरिकी व्यापार अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
इसने कहा, ‘‘किसी के हताहत या जख्मी होने की सूचना नहीं है। बहरहाल, शुरुआती आकलन में पता चला है कि आग लगने के कारण कुल 4965 स्मार्ट कार्ड रीडर नष्ट हो गए।’’ मशीनों का इस्तेमाल बायोमेट्रिक पहचान कार्ड में किया जाता है जिसमें मतदाताओं का निजी ब्यौरा होता है। नाईजीरिया में शनिवार को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपों से घिरे अमेरिका के साउदर्न बैपटिस्ट चर्च
2019 elections: Nigerian Air Force begins airlift of election materials for INEC pic.twitter.com/c5QKPMjADj
— Africonnect.ng news updates (@africonnectng) February 13, 2019
अन्य न्यूज़