न्यूजीलैंड के पीएम का 30 साल पुराना प्लेन, खराब होने की संभावना इतनी थी, चीन यात्रा में ले जाना पड़ा बैकअप

New Zealand PM
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 26 2023 5:20PM

न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री के विमान के खराब होने की आशंका बनी रहती है और ऐसे में वो चीन में ही न फंस जाए।

संयुक्त राज्य अमेरिका के पास एयर फ़ोर्स वन है। एक ऐसा विमान जो हवा में ईंधन भर सकता है और राष्ट्रपति कमांड सेंटर के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं न्यूज़ीलैंड के पास बेट्टी है, एक पुराना बोइंग 757, जिसके बारे में अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इसके खराब होने का खतरा इतना अधिक था कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए एक खाली बैकअप भेजा था कि प्रधान मंत्री क्रिस हिपकिंस चीन में न फंसे, जहां वह एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Barack Obama पर राजनाथ का प्रहार, बोले- वे अपने बारे में भी सोचे, उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है

न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री के विमान के खराब होने की आशंका बनी रहती है और ऐसे में वो चीन में ही न फंस जाए। इसके मद्देनजर एक बैकअप विमान भी उनके साथ भेजा गया है। अधिकारियों ने इसके साथ ही रेखांकित किया कि उन्होंने विमान केवल मनीला तक भेजा है, जो वेलिंगटन से बीजिंग की दूरी का 80 प्रतिशत है।  न्यूजीलैंड में कार्यवाहक प्रधान मंत्री कार्मेल सेपुलोनी को स्पष्टीकरण देना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में स्थिति अराजक, CM बीरेन सिंह बोले- कह नहीं सकते क्या हो रहा है

प्रधानमंत्री को ले जाने वाले जुड़वां रॉयल न्यूजीलैंड वायु सेना के विमान लगभग 30 साल पुराने हैं और इन्हें 2030 तक बदला जाना है। वर्षों से वे नियमित रूप से खराब होते रहे हैं। 2016 में तत्कालीन प्रधान मंत्री जॉन की एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे थे, जब वे न्यूजीलैंड से एक बैकअप विमान भेजे जाने तक ऑस्ट्रेलिया में फंस गए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़