फलस्तीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर ‘विचार’ करने को तैयार नेतन्याहू
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मेजबानी कर रहे नेतन्याहू ने कहा कि हम अमेरिकी प्रस्ताव पर निष्पक्ष और खुले दिमाग से विचार करेंगे।
यरुशलम। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह फलस्तीन के साथ देश के पुराने विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर ‘विचार’ करने को तैयार हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मेजबानी कर रहे नेतन्याहू ने कहा कि हम अमेरिकी प्रस्ताव पर निष्पक्ष और खुले दिमाग से विचार करेंगे।
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said he is ready to "consider" a US plan to resolve his country's long-running conflict with the Palestinians https://t.co/YjlA2JKfYy
— AFP news agency (@AFP) June 23, 2019
फलस्तीन हालांकि पहले ही इस योजना से इंकार कर चुका है। उसका कहना है कि यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के बाद अमेरिका इस मामले में पक्षपातपूर्ण है। नेतन्याहू ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फलस्तीन योजना को देखे बगैर ही उसे खारिज कैसे कर सकता है। आप इस तरह से तो आगे नहीं बढ़ते हैं। वह इज़राइल के कब्जे वाली जॉर्डन घाटी के दौरे पर यह बातें कर रहे थे। नेतन्याहू ने कसम खाई है कि किसी भी शांति समझौते में वह जॉर्डन घाटी फलस्तीन को नहीं सौंपेंगे।
इसे भी पढ़ें: भारत के फलस्तीनी NGO के खिलाफ दिए वोट का फलस्तीनी मुद्दे से संबंध नहीं: विदेश मंत्रालय
अन्य न्यूज़