फलस्तीन के साथ विवाद सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर ‘विचार’ करने को तैयार नेतन्याहू

netanyahu-ready-to-consider-long-awaited-us-peace-plan-for-palestine-issue

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मेजबानी कर रहे नेतन्याहू ने कहा कि हम अमेरिकी प्रस्ताव पर निष्पक्ष और खुले दिमाग से विचार करेंगे।

यरुशलम। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह फलस्तीन के साथ देश के पुराने विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर ‘विचार’ करने को तैयार हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मेजबानी कर रहे नेतन्याहू ने कहा कि हम अमेरिकी प्रस्ताव पर निष्पक्ष और खुले दिमाग से विचार करेंगे।

फलस्तीन हालांकि पहले ही इस योजना से इंकार कर चुका है। उसका कहना है कि यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के बाद अमेरिका इस मामले में पक्षपातपूर्ण है। नेतन्याहू ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फलस्तीन योजना को देखे बगैर ही उसे खारिज कैसे कर सकता है। आप इस तरह से तो आगे नहीं बढ़ते हैं। वह इज़राइल के कब्जे वाली जॉर्डन घाटी के दौरे पर यह बातें कर रहे थे। नेतन्याहू ने कसम खाई है कि किसी भी शांति समझौते में वह जॉर्डन घाटी फलस्तीन को नहीं सौंपेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत के फलस्तीनी NGO के खिलाफ दिए वोट का फलस्तीनी मुद्दे से संबंध नहीं: विदेश मंत्रालय

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़