Pakistan लौटने पर नवाज शरीफ को मिली राहत, स्टील मिल मामल में सजा निलंबित

nawaz sharif
प्रतिरूप फोटो
Creative commons
रितिका कमठान । Oct 24 2023 3:29PM

पंजाब के कार्यवाहक सरकार ने अल अज़ीजिया स्टील मिल मामले में नवाज शरीफ की सजा को निलंबित कर दिया गया है। इससे इस मामल में अब नवाज शरीफ की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी। नवाज शरीफ पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार अब हट गई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। नवाज शरीफ बीते चार वर्षों से लंदन में थे। चार वर्ष के लंबे अंतराल के बाद वो फिर से पाकिस्तान लौटे है। इसी बीच पाकिस्तान में नवाज शरीफ को स्टील मिल मामले में बड़ी राहत मिली है।

दरअसल पंजाब के कार्यवाहक सरकार ने अल अज़ीजिया स्टील मिल मामले में नवाज शरीफ की सजा को निलंबित कर दिया गया है। इससे इस मामल में अब नवाज शरीफ की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी। नवाज शरीफ पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार अब हट गई है।

नवाज ने दिया ये बयान

स्व-निर्वासन में चार साल बिताने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी इच्छा प्रतिशोध की राजनीति करने की नहीं है, बल्कि वह देश को मुश्किल आर्थिक हालात से निकालकर विकास की राह पर दोबारा ले जाना चाहते हैं।

लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष 73 वर्षीय शरीफ ने देश के खराब आर्थिक हालात पर अफसोस जताया और पाकिस्तान को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़