चीन के राष्ट्रपति का नाम ही भूल गए नवाज शरीफ, CPEC का जिक्र कर कह दी ये बात

Nawaz Sharif
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 11 2023 7:51PM

शरीफ ने फिर चीनी राष्ट्रपति का गलत नाम लेते हुए कहते हैं कि शी पिंग ने कहा कि मिस्टर नवाज शरीफ सीपैक आपके लिए चीन की तरफ से एक उपहार है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 9 दिसंबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नाम को लेकर  कंफ्यूज हो गए। उन्होंने चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर बोलते हुए शी जिनपिंग को 'शी पिंग' बता दिया।  सीपैक का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति फिर थोड़ी देर के लिए वो बोलते बोलते रूक जाते हैं। शरीफ ने फिर चीनी राष्ट्रपति का गलत नाम लेते हुए कहते हैं कि शी पिंग ने कहा कि मिस्टर नवाज शरीफ सीपैक आपके लिए चीन की तरफ से एक उपहार है। 

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला तो बौखलाया पाकिस्तान, दी ये प्रतिक्रिया

उन्होंने 1999 में पीएम पद से अपने निष्कासन के पीछे के कारण का भी खुलासा किया। शरीफ ने कहा कि उन्हें कारगिल युद्ध का विरोध करने के लिए तत्कालीन जनरल परवेज मुशर्रफ ने हटा दिया था। उन्होंने 9 दिसंबर को लाहौर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत के साथ अच्छे संबंध रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, क्योंकि उनका मानना ​​था कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan का दम निकलने वाले स्पाइस बम, अब इजरायल गाजा में कर रहा इस्तेमाल? पाताल में छुपे दुश्मनों को भी मार गिराते हैं

शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, दो भारतीय प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान का दौरा किया। मोदी साहब और वाजपेयी साहब लाहौर आए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़