सेना के व्यवसाय पर म्यांमार ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट खारिज की
म्यांमार ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं की उस रिपोर्ट पर पलटवार किया जिसमें देश की शक्तिशाली सेना के व्यवसाय साम्राज्य के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की गई है। म्यांमार ने कहा कि यह देश को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।
यांगून। म्यांमार ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं की उस रिपोर्ट पर पलटवार किया जिसमें देश की शक्तिशाली सेना के व्यवसाय साम्राज्य के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की गई है। म्यांमार ने कहा कि यह देश को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।
संयुक्त राष्ट्र के तथ्यान्वेषी मिशन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की सशस्त्र बलों से जुड़ी कंपनियों से सभी संबंध समाप्त कर लें और शस्त्र प्रतिबंध लागू करें। इसने कहा कि सेना के विशाल व्यवसाय के कारण 2017 में रोहिंग्या मुसलमानों पर कार्रवाई में सहयोग मिला जिस कारण सात लाख 40 हजार रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश भाग गए और वे हमेशा बाहर रह सकें इसलिए ढांचे के निर्माण में सहयोग मिला। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि म्यांमार ‘‘हालिया रिपोर्ट और इसके निष्कर्षों को पूरी तरह खारिज करता है।’’
अन्य न्यूज़