म्यांमार अब मानव तस्करी का सर्वाधिक अपराध करने वाला देश नहीं

Myanmar no longer among worst on human trafficking
[email protected] । Jun 28 2017 2:05PM

अमेरिका ने कहा है कि म्यांमार अब मानव तस्करी के सर्वाधिक अपराध करने वाला देश नहीं रहा है। साथ ही उसने बाल सैनिक रखने वाले देशों की सूची से म्यांमार और इराक का नाम हटा दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि म्यांमार अब मानव तस्करी के सर्वाधिक अपराध करने वाला देश नहीं रहा है। साथ ही उसने बाल सैनिक रखने वाले देशों की सूची से म्यांमार और इराक का नाम हटा दिया है। विदेश मंत्रालय ने मानव तस्करी पर मंगलवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में चीन में तस्करी का रिकॉर्ड देखते हुए उसे उत्तर कोरिया, जिम्बाब्वे और सीरिया की श्रेणी में रख दिया। अफगानिस्तान और मलेशिया में तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों को देखते हुए इनकी सराहना की गई है वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक में इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार और राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने कहा कि मानव तस्करी को समाप्त करना अमेरिका के नैतिक और कूटनीतिक हित में है। इवांका ने इस प्रयास को प्रशासन की प्रमुख विदेश नीति की प्राथमिकता करार देते हुए कहा, 'एक मां होने के नाते यह नीति प्राथमिकता होने से कहीं ज्यादा है।' विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक मानव तस्करी से विश्व भर में दो करोड़ लोगों का प्रभावित होना यह दर्शाता है कि इस दिशा में कितना काम किया जाना शेष है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़