ब्रिटेन के लेस्टर में गांधी प्रतिमा हटाये जाने की मांग संबंधी आवेदन पर 4000 से अधिक लोगों ने किए हस्ताक्षर
लेस्टर से सबसे लंबे समय तक सांसद रहे कीथ वाज ने इस आवेदन को वापस लिये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर आयोजकों को नस्ली घृणा फैलाने को लेकर पुलिस जांच का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
लंदन। ब्रिटेन के एक पूर्व ब्रिटिश भारतीय सांसद ने लेस्टर से महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाये जाने की मांग संबंधी एक आवेदन पर 4000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हो जाने के बाद उसे (प्रतिमा को) बचाये रखने के लिए बृहस्पतिवार को एक भावपूर्ण अभियान शुरू किया। लेस्टर से सबसे लंबे समय तक सांसद रहे कीथ वाज ने इस आवेदन को वापस लिये जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर आयोजकों को नस्ली घृणा फैलाने को लेकर पुलिस जांच का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी को नौ जुलाई तक हिरासत में भेजा
उन्होंने घोषणा की कि यदि किसी ने प्रतिमा को हटाने की कोशिश की तो वह उसका (प्रतिमा का) व्यक्तिगत रूप से बचाव करेंगे। वाज इस सीट से पिछले साल तक सांसद थे वाज ने कहा, ‘‘ लेस्टर और लंदन में गांधी की प्रतिमा शांति, सद्भाव और अहिंसा की प्रेरणा हैं। वह इतिहास में शांति कायम करने वाले महान लोगों में एक थे।’’ ग्यारह साल पहले जब लेस्टर में गांधी की प्रतिमा का तत्कालीन गृहमंत्री अलान जॉनसन ने किया था तब उस वक्त वाज भी मौजूद थे। ‘लेस्टर से गांधी प्रतिमा हटाओ’ नामक आवेदन में गांधी पर तमाम आरोप लगाते हुए उनकी प्रतिमा को हटाने की मांग की गयी है।
अन्य न्यूज़