कोरोना से डॉक्टर भी अनसेफ, ईरान में 10 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

coronavirus

ईरान में 10 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित हुए।इस सप्ताह की शुरुआत में आई खबरों में केवल 800 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की बात कही गयी थी। ईरान ने कहा है कि इनमें से 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है।

तेहरान। ईरान में अब तक 10,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्थानीय मीडिया ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य उपमंत्री कासिम जानबाबाई के हवाले से यह जानकारी दी। इस सप्ताह की शुरुआत में आई खबरों में केवल 800 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की बात कही गयी थी। ईरान ने कहा है कि इनमें से 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कालापानी विवाद पर चीन ने कहा- भारत और नेपाल के बीच का मुद्दा

ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 7,249 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहांपोर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 1,29,000 पुष्ट मामले थे, जिनमें बुधवार को सामने आए 2,392 नए मामले भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़