भूकंप के बाद सूख गया मैक्सिको का अगुआ अजुल झरना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 17 2017 3:48PM
मैक्सिको में आए तीव्र भूकंप के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित अगुआ अजुल झरना सूख गया है। फिरोजी रंग का यह खूबसूरत झरना हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता था।
मैक्सिको। मैक्सिको में आए तीव्र भूकंप के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित अगुआ अजुल झरना सूख गया है। फिरोजी रंग का यह खूबसूरत झरना हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता था। चूना पत्थर से बनी चट्टानों पर गिरने के कारण इस झरने के पानी का रंग फिरोजी हो जाता था।
यह झरना पर्यटन से होने वाली आय का एक बड़ा स्रोत था। मैक्सिको के चियापास राज्य में 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 96 लोगों की जान चली गई थी। घरों और इमारतों के ढह जाने के अलावा इस भूकंप के चलते अगुआ अजुल नदी का तल भी प्रभावित हो गया था जिससे जल स्तर करीब एक मीटर तक घट गया। हालांकि, स्थानीय लोग और सरकार इस मुश्किल से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़