न्यूयार्क में 17 साल से कम उम्र का विवाह गैर कानूनी घोषित

[email protected] । Jun 21 2017 1:23PM

अमेरिका में न्यूयार्क राज्य ने 14 साल से कम की उम्र में विवाह को गैर कानूनी घोषित करने से संबद्ध कानून में संशोधन किया है। अब विवाह के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष कर दी गयी है।

न्यूयार्क। अमेरिका में चौथे सर्वाधिक आबादी वाले राज्य न्यूयार्क ने 14 साल से कम की उम्र में विवाह को गैर कानूनी घोषित करने से संबद्ध अपने पुराने कानून में संशोधन किया है। डेमोक्रेट सदस्य गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने मंगलवार को इस संशोधित कानून पर हस्ताक्षर किया, जिसमें गैर कानूनी घोषित बाल विवाह की उम्रसीमा 14 वर्ष से बढ़ाकर 17 वर्ष कर दी गयी है। यानी नये कानून के मुताबिक अब 17 साल की उम्र तक विवाह करना गैर कानूनी होगा और इसमें इस बात की चेतावनी दी गयी है कि 17 वर्ष की उम्र में विवाह करने के इच्छुक किशारों को अपने अपने माता पिता एवं न्यायाधीश से मंजूरी लेना आवश्यक होगा।

उन्होंने कहा, 'बच्चों की सुरक्षा एवं उनके जबरन विवाह को रोकने की दिशा में यह हमारा एक बड़ा प्रयास है और न्यूयार्क में बाल विवाह को खत्म करने वाले ऐसे कानून पर हस्ताक्षर करना मेरे लिये गौरव की बात है।' कानून के तहत 17 साल से नीचे के किशोरों के विवाह पर अब प्रतिबंध है। अगर 17 साल की उम्र का कोई भी किशोर विवाह का इच्छुक है तो न्यायाधीशों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा कि यह शादी उसकी इच्छा के खिलाफ नहीं की जा रही है और इस शादी से उनकी मानसिक स्थिति, भावनात्मक या शारीरिक सेहत खतरे में नहीं पड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़