Germany के हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द, ईमेल के जरिए मिली धमकी
अभिनय आकाश । Oct 9 2023 7:12PM
जर्मन प्रेस एजेंसी ने सबसे पहले धमकी पर पुलिस की प्रतिक्रिया की सूचना दी। यह खबर हैम्बर्ग में जर्मन और फ्रांसीसी सरकारों की एक विशेष बैठक के पहले दिन आई, जिसमें चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दोनों ने भाग लिया।
जर्मनी के हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर सोमवार को कई उड़ानें निलंबित कर दीं। दरअसल, पुलिस को एक ईमेल के माध्यम से हमले की धमकी मिली। संघीय पुलिस प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि जर्मनी के हैम्बर्ग हवाई अड्डे ने सोमवार को उड़ानें निलंबित कर दीं क्योंकि पुलिस ने एक ईमेल के माध्यम से भेजे गए हमले की धमकी पर कार्रवाई करते हुए तेहरान से उत्तरी शहर में उतरे एक विमान की तलाशी ली। हवाईअड्डे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पुलिस उपायों के कारण कोई टेक-ऑफ या लैंडिंग नहीं हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas संघर्ष बढ़ता देख एक्टिव हुआ ईरान, बुलाई इस्लामिक देशों की संस्था की बैठक
जर्मन प्रेस एजेंसी ने सबसे पहले धमकी पर पुलिस की प्रतिक्रिया की सूचना दी। यह खबर हैम्बर्ग में जर्मन और फ्रांसीसी सरकारों की एक विशेष बैठक के पहले दिन आई, जिसमें चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दोनों ने भाग लिया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़