ट्रम्प के चुनाव प्रचार के प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने की सजा

manafort-who-was-chief-of-trump-election-campaign-sentenced-to-47-months
[email protected] । Mar 8 2019 11:00AM

यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुस के हस्तक्षेप मामले में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि 69 वर्षीय राजनीतिक सलाहकार को काफी ज्यादा सजा सुनाई जाएगी।

अलेक्जेंड्रिया (अमेरिका)।अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान के प्रमुख रहे पॉल मैनफोर्ट को गुरुवार को कर अपराधों और बैंक धोखाधड़ी मामले में 47 महीने की कैद। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुस के हस्तक्षेप मामले में विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच में राष्ट्रपति के एक सहयोगी को दी गई सबसे कठोर सजा है लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि 69 वर्षीय राजनीतिक सलाहकार को काफी ज्यादा सजा सुनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सैटेलाइट लॉन्च को लेकर किम जोंग और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फिर शुरू विवाद

कड़ी सजा के लिए मुलर के आह्वान पर फटकार लगाते हुए न्यायाधीश ने 19 से 24 साल की जेल की सजा के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों को  अत्यधिक  बताया। लेकिन मैनफोर्ट पर अगले सप्ताह एक मामले में सुनवाई की जाएगी जिसमें उन्हें अधिकतम 10 वर्ष की सजा हो सकती है। मामले में न्यायाधीश की अभियोजन पक्ष के प्रति सहानुभूति भी स्पष्ट है।

इसे भी पढ़ें: पाक ने भारत पर किया था F-16 लड़ाकू विमान से हमला, US को सौंपे गए सबूत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़