दक्षिण कोरिया की सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसा अज्ञात व्यक्ति, सीसीटीवी फुटैज आई सामने

Man Who Entered North Korea Likely Former Defector To South: Seoul

दक्षिण कोरिया ने कहा कि, उत्तर कोरिया से आया व्यक्ति ही संभवत: सीमा पार कर वापस गया है।रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया का व्यक्ति हाल में सीमा पार गया है और वह संबंधित जानकारी की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है।

सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि नव वर्ष के पहले दिन उनके देश से सीमा पार कर उत्तर कोरिया में प्रवेश करने वाला शख्स संभवत: 2020 के अंत में वहीं (उत्तर कोरिया) से आया था। दक्षिण कोरिया के निगरानी उपकरणों ने यह पता लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति शनिवार को सीमा के पूर्वी हिस्से को पार कर उत्तर कोरिया के क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। इस सीमा की बाड़बंदी की हुई है। सेना ने कहा कि सुरक्षा कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स सीमा पर लगाई गई कांटेदार तार की बाड़ को रेंगकर पार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: नए साल पर भारत के मंदिरों की यात्रा करेंगे पाकिस्तानी हिंदू, दो देशों के रिश्तें में आएगा सुधार?

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया का व्यक्ति हाल में सीमा पार गया है और वह संबंधित जानकारी की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बयान में उत्तर कोरिया के एक पूर्व नागरिक का जिक्र है जिसे नवंबर 2020 में सीमा के दक्षिणी हिस्से से पकड़ा गया था। मंत्रालय के प्रवक्ता बू सुयूंग-चान ने सोमवार कहा था कि दक्षिण कोरिया ने एक दिन पहले व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर उत्तर कोरिया को संदेश भेजा था लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं आया है। दक्षिण कोरिया के सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, 1990 के दशक के अंत से उत्तर कोरिया से भाग कर करीब 34,000 लोग दक्षिण कोरिया आए हैं और पिछले 10 साल में तकरीबन 30 लोग ही वापस गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़