Nitin Gadkari के साथ मंच पर दिखा शख्स, मोदी के दोस्त ने कुछ ही देर में ठोक दिया!

Gadkari
@nitin_gadkari
अभिनय आकाश । Jul 31 2024 12:25PM

कुछ ही घंटे बाद खबर आई कि हमास के चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई है। ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया मारा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक घर में उसके बॉडीगार्ड के साथ उसकी हत्या की गई।

इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन और हमास का चीफ इस्माइल हानिया मारा जा चुका है। कैसे मरा, किसने मारा आरोप प्रत्यारोप शुरू हो चुके हैं। लेकिन इन सब के बीच भारत में चर्चा इस तस्वीर की हो रही है। इन तस्वीरों में भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस तस्वीर में नजर आया इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन इस्माइल हानिया। जो अब मारा जा चुका है। एक मंच पर एक साथ फोटो खिचवाते हुए नितिन गडकरी और इस्माइल हानिया की तस्वीर भारत में जमकर शेयर हो रही है। पूरी दुनिया जब इस्माइल हानिया की मौत को लेकर हैरान है तब ये तस्वीरें भी खूब शेयर की जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि नितिन गडकरी न तो हमास चीफ से मिलने पहुंचे थे और न ही उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए। दरअसल, नितिन गडकरी ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे थे। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने चरमपंथी समूह हिजबुल्ला को निशाना बनाकर बेरूत पर किया हवाई हमला, एक की मौत

कुछ ही घंटे बाद खबर आई कि हमास के चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई है। ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया मारा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक घर में उसके बॉडीगार्ड के साथ उसकी हत्या की गई। हत्या के पीछे कौन है ये वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। किसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया ये सब अभी साफ नहीं हो पाया है। इसके साथ ही शक की ऊंगलियां इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की तरफ भी उठ रही है। मोसाद और इजरायल की सरकार ने ये साफ कहा था कि अपने दुश्मनों और हमास के तमाम कमांडरों को वो ढेर करेगा। दिलचस्प बात ये है कि ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या की गई है। ईरान का हमास को समर्थन दे रहा है वहीं दूसरी ओर हिजबुल्ला को भी उसका समर्थन है। 

इसे भी पढ़ें: Israel-Hezbollah में युद्ध का खतरा, भारत ने दी चेतावनी, जानें क्या कहा?

 हानिया ने 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी और कतर में निर्वासन में रह रहा था। गाजा में हमास का शीर्ष नेता येह्या सिनवार है, जिसने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। अप्रैल में गाजा में इजराइल के हवाई हमले में हनियेह के तीन बेटे और चार पोते-पोती मारे गए थे। हनियेह की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन हमास और इजराइल को एक अस्थायी संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई संबंधी समझौते पर राजी करने का प्रयास कर रहा है। अभी व्हाइट हाउस ने हनियेह की हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, इराक की ‘पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज’ ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बगदाद में एक अड्डे पर मंगलवार रात को हुए हमले में कताइब हिजबुल्ला मिलिशिया के चार सदस्य मारे गए। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज, ईरान समर्थित मिलिशिया का एक गठबंधन है। समूह ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़