अमेरिका में MacDonald की कर्मियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराईं

macdonalds-strike-workers-strike-and-sue-over-sexual-harrasment

फ्लोरिडा स्टोर में कार्यरत जमैलिया फेयरले ने कहा कि मुझे मैकडोनाल्ड्स में शर्मिदगीपूर्ण तथा डर के माहौल का सामना करना पड़ा और प्रबंधकों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

शिकागो। मैकडोनाल्ड्स की कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप वाली दर्जनों शिकायतें दर्ज कराई हैं। कार्यस्थल कदाचार की जांच करने वाली एजेंसी में दायर शिकायतें 20 शहर के कर्मचारियों की तरफ से दर्ज कराई गई हैं। शिकायतकर्ताओं ने अभद्र तरीके से छूने, अश्लीलता, यौन उत्पीड़न आदि आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका हमारी ताकत को ‘कम आंक’ रहा है: हुवावेई संस्थापक रेन जेंगफेई

दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के शिकागो स्थित कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। फ्लोरिडा स्टोर में कार्यरत जमैलिया फेयरले ने कहा कि मुझे मैकडोनाल्ड्स में शर्मिदगीपूर्ण तथा डर के माहौल का सामना करना पड़ा और प्रबंधकों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़