लीबियाई प्रधानमंत्री ने प्रतिद्वंद्वी पर धोखा देने का लगाया आरोप: त्रिपोली संघर्ष
सराज ने टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा की हमने शांति की ओर कदम बढ़ाए लेकिन हफ्तार से संबंधित बलों की ओर से जो आक्रामक कार्रवाई हुई उसे इसके बदले में ताकत और दृढ़ता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।वहीं सरकार समर्थक बलों ने त्रिपोली में ‘‘तेज हमले’’ कर हफ्तार के लोगों को निशाना बनाने की भी पुष्टि की है।
त्रिपोली।लीबिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के प्रमुख फैयज-अल-सराज ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी खलीफा हफ्तार पर राजधानी त्रिपोली पर सैन्य हमला कर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया।इससे देश में गृहयुद्ध का खतरा बढ़ गया है।
#UPDATE The head of Libya's UN-backed government Fayez al-Sarraj accused his rival Khalifa Haftar of betraying him over a military offensive against the capital Tripoli which risks plunging the country into civil war https://t.co/pFU69XAKHj
— AFP news agency (@AFP) April 6, 2019
इसे भी पढ़ें: यूनान की जेल में 13 महीने बिताने के बाद 5 भारतीय वापस लौटे
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की युद्ध रोकने की अपील करने के बाद भी लीबियाई कमांडर की वफादर सेना ने त्रिपोली पर हमला कर दिया था।सराज ने टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने शांति की ओर कदम बढ़ाए लेकिन हफ्तार से संबंधित बलों की ओर से जो आक्रामक कार्रवाई हुई उसे इसके बदले में ताकत और दृढ़ता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।’’ वहीं सरकार समर्थक बलों ने त्रिपोली में ‘‘तेज हमले’’ कर हफ्तार के लोगों को निशाना बनाने की भी पुष्टि की है।
अन्य न्यूज़