20 साल पहले अनाथालय में छोड़ा, मां को खोजते-खोजते स्पेन से भारत आई बेटी

Spain
ANI
अभिनय आकाश । Jan 6 2025 7:25PM

2010 में उन्होंने स्नेहा और उसके भाई सोमू को भुवनेश्वर के एक अनाथालय से गोद लिया, जहां उन्हें 2005 में उनकी मां बनलता दास द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद आश्रय दिया गया था। स्नेहा ने कहा स्पेन से भुवनेश्वर तक की मेरी यात्रा का उद्देश्य मेरे जैविक माता-पिता को ढूंढना है।

स्पेन की नागरिक स्नेहा अपनी जैविक (बायलॉजिकल) मां बनलता दास की तलाश में भारत आई हैं। 20 साल पहले स्नेहा और उनके भाई सोमू को उनकी मां ने छोड़ दिया था। इसके बाद दोनों को 2010 में ओडिशा के भुवनेश्वर के एक अनाथालय से स्पेनिश कपल जेमा विडाल और जुआन जोश ने गोद लिया था।

इसे भी पढ़ें: किसी को नहीं छोड़ेंगे...इजरायलियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी के बाद भड़के नेतन्याहू

2010 में उन्होंने स्नेहा और उसके भाई सोमू को भुवनेश्वर के एक अनाथालय से गोद लिया, जहां उन्हें 2005 में उनकी मां बनलता दास द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद आश्रय दिया गया था। स्नेहा ने कहा स्पेन से भुवनेश्वर तक की मेरी यात्रा का उद्देश्य मेरे जैविक माता-पिता को ढूंढना है। विशेषकर मेरी मां, भले ही यह यात्रा कठिन हो, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह उसे छोड़ने के लिए अपनी जैविक मां को डांटेगी, स्नेहा ने चुप्पी साध ली। वह उस समय केवल एक वर्ष से अधिक की थी, और उसका भाई केवल कुछ महीने का था।

इसे भी पढ़ें: अनाथ बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के उद्देश्य से आज मनाते हैं World War Orphans Day, युद्ध से पीड़ित बच्चों के प्रति बढ़ी दुनिया की जिम्मेदारी

स्नेहा ने कहा कि उनके स्पेनिश माता-पिता ने उन्हें और उनके भाई को जीवन में सब कुछ दिया और उन्हें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि उन्हें गोद लिया गया है, उन्होंने सर्वोत्तम शिक्षा और अपनी पसंद चुनने की आजादी सुनिश्चित की। उन्होंने हमें बिना शर्त प्यार दिया है। स्पेन के ज़रागोज़ा शहर में योग शिक्षक जेमा के साथ स्नेहा पिछले साल 19 दिसंबर को भुवनेश्वर पहुंची थीं और वे एक होटल में ठहरे थे। हालाँकि, सोमू स्पेन में किसी काम में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सका।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़