NASA के चंद्र रॉकेट में आया रिसाव, दूसरी बार टालना पड़ा परीक्षण
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 3 2022 9:31PM
नासा का यह रॉकेट 322 फुट लंबा है। शनिवार को दूसरी बार पैदा हुई समस्या परेशान करने वाली है। प्रक्षेपण निदेशक चार्ली ब्लैकवेल-थॉम्पसन और उनकी टीम ने तीन से चार घंटे के असफल प्रयास के बाद आखिरकार उलटी गिनती बंद कर दी।
केप कैनवेरल। नासा के नए चंद्र रॉकेट में शनिवार को एक और खतरनाक ईंधन रिसाव हुआ जिससे प्रक्षेपण नियंत्रकों को परीक्षण डमी के साथ चंद्रमा की कक्षा में ‘क्रू कैप्सूल’ भेजने का अपना प्रयास दूसरी बार टालने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे पहले सोमवार को किए गए प्रयास में ईंधन रिसाव की वजह से समस्या पैदा हुई थी।
इसे भी पढ़ें: चाँद पर जाने को तैयार है NASA का रॉकेट, आज रात 12 बजे से पहले होगी लॉन्चिंग
नासा का यह रॉकेट 322 फुट लंबा है। शनिवार को दूसरी बार पैदा हुई समस्या परेशान करने वाली है। प्रक्षेपण निदेशक चार्ली ब्लैकवेल-थॉम्पसन और उनकी टीम ने तीन से चार घंटे के असफल प्रयास के बाद आखिरकार उलटी गिनती बंद कर दी।
The #Artemis I mission to the Moon has been postponed. Teams attempted to fix an issue related to a leak in the hardware transferring fuel into the rocket, but were unsuccessful: NASA pic.twitter.com/1zgJ2c3R4n
— ANI (@ANI) September 3, 2022
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़