CSK के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन

csk qualifier
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 22 2025 12:34PM

इस बार टीम के खिलाड़ी सीएसके टीम के प्लेयर डेव्हन कॉनवे के पिता ने निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे। बता दें कि मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शुरूआत से पहले हर्षा भोगले ने सांत्वना देने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉन्वे का नाम लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से मात दे दी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इस मैच में हाथ पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे। आमतौर पर किसी विरोध के लिए या किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैच में खेलने उतरते है।

इस बार टीम के खिलाड़ी सीएसके टीम के प्लेयर डेव्हन कॉनवे के पिता ने निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे। बता दें कि मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शुरूआत से पहले हर्षा भोगले ने सांत्वना देने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉन्वे का नाम लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में कॉन्वे ने नहीं खेला था और वो अपने घर लौट रहे है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है और कॉनवे के पिता के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। कॉनवे के पिता का निधन हो गया है। इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवार के साथ खड़े है।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत में पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था। इस मैच के बाद टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चार मैचों में हारने के बाद टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। इसके बाद टीम की कमान एमएस धोनी को दी गई थी। धोनी की कप्तानी में भी टीम नहीं संभल पाई और हार का सिलसिला जारी रहा। वहीं आईपीएल में डेव्हन कॉनवे कुल तीन मैच खेल चुके है, जिसमें उनके बल्ले से कुल 94 रन निकले। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 69 रनों की अहम पारी खेली थी मगर इस मैच में भी चेन्नई 18 रनों से हारी थी।

 

चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह कठिन

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन हो गया है। टीम अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। चेन्नई आठ में से छह मैच हार चुकी है। अंक तालिका में चेन्नई सबसे नीचे के स्थान पर है। उसका नेट रन रेट (-1.392) भी सबसे खराब है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़