Bus में कपल पीछे बना रहा था शारीरिक संबंध, शख्स ने बना लिया वीडियो, जानें फिर क्या हुआ

सड़क पर जब बस चल रही थी, तो पास की गाड़ी में बैठे युवक ने उनका वीडियो बनाया जो 22 सेकेंड का था। इस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसने वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि उसे कपल की हरकतें ठीक नहीं लगी। युवक ने इस वीडियो को इंटरनेट पर डाला और ये वायरल हो गया।
नवी मुंबई में अजीब घटना देखने को मिली है। यहां बस में एक कपल ने सभी हदों को पार कर दिया है। बस में एक युगल कपल सेक्स करता दिखा। यह बस नवी मुंबई महानगरपालिका परिवहन की थी। इस एसी बस में कपल पीछे की तरफ बैठा हुआ दिखा। दोनों खिड़की के पास बैठे थे।
जानकारी के मुताबिक सड़क पर जब बस चल रही थी, तो पास की गाड़ी में बैठे युवक ने उनका वीडियो बनाया जो 22 सेकेंड का था। इस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का कहना है कि उसने वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि उसे कपल की हरकतें ठीक नहीं लगी। युवक ने इस वीडियो को इंटरनेट पर डाला और ये वायरल हो गया।
जब यह वीडियो नवी मुंबई महानगरपालिका के बड़े अधिकारियों की नजर में आया तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। बता दें कि ये पूरा वाक्या उस जगह हो रहा था जहां बस में लगेज रखा जाता है। इस घटना के बाद बड़े अधिकारियों ने बस कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अधिकारी का कहना है कि इस दुर्रव्यवहार को लेकर कंडक्टर ने तत्काल कोई कदम नहीं उठाया इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बस कंडक्टर ने दी सफाई
अधिकारी ने बस कंडक्टर का नाम नहीं बताया है। कंडक्टर को चेतावनी देकर उससे लिखित में जवाब मांगा गया है। कंडक्टर से जवाब मांगा गया है कि उसकी ड्यूटी के दौरान ऐसी घटना कैसे हो गई। अधिकारी ने कहा कि बस कंडक्टर आगे बैठा था और उसे पीछे क्या हो रहा है ये जानकारी नहीं थी। अधिकारी का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन में ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी हरकतें गैरकानूनी और अस्वीकार्य हैं।
बता दें कि ये बस पनवेल से कल्याण की ओर जा रही थी। इस बस में अधिक भीड़ नहीं थी। वहीं सड़क पर ट्रैफिक काफी अधिक था, जिस वजह से बस काफी धीरे चल रही थी। इसी बीच पास में चल रहे अन्य वाहन में बैठे व्यक्ति ने घटना को फोन में रिकॉर्ड किया।
अन्य न्यूज़