किम की हत्या के संदिग्धों को मलेशियाई अदालत ले जाया गया

[email protected] । Apr 13 2017 12:32PM

उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई की हत्या की दो आरोपी महिलाओं को मलेशिया अदालत ले जाया गया। इंडोनेशिया की सीती आसिया और वियतनाम की दोआं थई हुओंग ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी।

कुआलालंपुर। उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई की हत्या की दो आरोपी महिलाओं को आज मलेशिया की अदालत ले जाया गया। इंडोनेशिया की सीती आसिया और वियतनाम की दोआं थई हुओंग ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी और उन्हें उस हवाई अड्डे के समीप स्थित सेपांग मेजिस्ट्रेट की अदालत ले जाया गया जहां 13 फरवरी को किम जोंग नाम की तीव्र विष के संपर्क में आने से मौत हुई थी। समझा जाता है कि अभियोजक इस मामले को उच्च अदालत में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन करेंगे जहां दोनों महिलाओं पर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत की सजा हो सकती है। मलेशिया में मौत की सजा प्राप्त दोषियों को फांसी दी जाती है।

पुलिस का आरोप है कि दोनों महिलाओं ने कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किम के चेहरे पर नर्व एजेंट वीएक्स मला था। यह रसायन दुनिया भर में प्रतिबंधित है और इसे सामूहिक विनाश के हथियारों की श्रेणी में रखा गया है। प्रतिद्वन्द्वी दक्षिण कोरिया ने किम की हत्या में उत्तर कोरिया का हाथ होने का आरोप लगाया है। किम जोंग नाम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई थे। उत्तर कोरिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। महिलाओं को सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को अदालत परिसर ले जाए जाते समय सुरक्षा के लिए विशेष बल सहित करीब 100 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़