खशोगी कांड से कतर को हो सकता है फायदा: विश्लेषक

khashoggi-can-take-advantage-of-qatar-s-advantage
[email protected] । Oct 25 2018 5:05PM

तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैदा कूटनीतिक विवाद से कतर को फायदा मिल सकता है।

दोहा। तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैदा कूटनीतिक विवाद से कतर को फायदा मिल सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि सऊदी अरब के साथ अपनी राजनीतिक गतिरोध के बीच कतर इस मामले को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश कर सकता है। जून 2017 में दोनों खाड़ी देशों के बीच हुए विवाद के बाद कतर पर लगाए गए व्यापक प्रतिबंधों को कम करने के लिए सऊदी अरब मजबूर हो सकता है। विश्लेषकों के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार और कतर के खिलाफ उसके प्रतिबंधों की आलोचना करने वाले खशोगी की हत्या से कतर पर संदेह करने वाले लोगों को विश्वास हो सकता है कि कतर द्वारा सऊदी अरब पर लगाये गये आरोप शायद सही थे।

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर और कतर की सेना के पूर्व सलाहकार डॉ. एंड्रियास क्रेग ने कहा, ‘‘ अभी जो हो रहा है, अगर कतर इसका अप्रत्यक्ष रूप से लाभ उठाता है तो इससे मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’’उन्होंने कहा कि सऊदी अरब को प्रतिबंधों में ढील देनी पड़ सकती है। गौरतलब है कि पिछले साल कतर पर सऊदी अरब के क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान से संपर्क रखने और मुस्लिम ब्रदरहुड समेत कई कट्टरपंथी इस्लामवादी समूहों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुये सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने उसके साथ अपने सभी राजनयिक संबंध खत्म कर लिये थे और उसके खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं।

राइस यूनिवर्सिटी के बेकर इंस्टीट्यूट के शोधार्थी क्रिस्टियन उलरिचसेन ने एएफपी को बताया कि उन्हें लगता है कि अगर अमेरिकी सरकार कतर संकट को खत्म करना चाहती है तो खशोगी की मौत की घटना से सऊदी अरब पर बन रहे दबाव को भुनाते हुये वह ऐसा कर सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़