अमेरिकी इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार : कमला हैरिस

Kamla Harris

बाइडन के दल द्वारा रविवार को वेबसाइट पर जारी की गई सूची में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था बेहतर करना, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उनकी प्रथम चार प्राथमिकताओं में से हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका के इतिहास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार हैं और इसकी शुरुआत वे कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के साथ करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने एफडीए और ‘फाइजर’ पर कोविड-19 टीके की घोषणा रोकने का लगाया आरोप 

बाइडन के दल द्वारा रविवार को वेबसाइट पर जारी की गई सूची में कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था बेहतर करना, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उनकी प्रथम चार प्राथमिकताओं में से हैं।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर फोड़ा हार का ठीकरा, चुनावी हस्तक्षेप से अलग रहने को कहा

हैरिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ बाइडन और मैं राष्ट्र के इतिहास का एक और नया अध्याय लिखने को तैयार हैं।’’ बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्राथमिकताओं की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ पहले दिन से, हम कामकाजी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़