इजराइल के प्रधानमंत्री पद के लिए ‘‘दो अच्छे लोगों’’ के बीच होगा कड़ा मुकाबला: ट्रम्प
रिपब्लिकन जूइश कोलिशनने कहा की,यह करीबी मुकाबला होने वाला है। यह दो अच्छे लोगों के बीच मुकाबला होगा।ट्रम्प ने नेतन्याहू का जिक्र करते हुए यह भी कहा, मैं गोलान हाइट्स पर इजराइली सम्प्रभुता को मान्यता देने के लिए आपके प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हूं।
लास वेगास।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल के संसदीय चुनावों के परिणाम के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए ‘‘दो अच्छे लोगों’’ के बीच ‘‘करीबी’’ मुकाबला होगा। ट्रम्प ने लास वेगास में ‘रिपब्लिकन जूइश कोलिशन’ से शनिवार को पूछा, ‘‘वैसे मुकाबला कैसा चल रहा है? कौन जीतने वाला है? मुझे बताइए, मुझे नहीं पता।’’
US President Donald Trump struck a cautious tone about the outcome of Israel's parliamentary vote, saying there is a "close" race for the premiership between "two good people" https://t.co/zSJTNTLlbL
— AFP news agency (@AFP) April 6, 2019
इसे भी पढ़ें: आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें डोनाल्ड ट्रंप- मैक्सिको
उन्होंने इजराइल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी बेन्नी गांत्ज का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह करीबी मुकाबला होने वाला है। यह दो अच्छे लोगों के बीच मुकाबला होगा।’’ट्रम्प ने नेतन्याहू का जिक्र करते हुए यह भी कहा, ‘‘मैं गोलान हाइट्स पर इजराइली सम्प्रभुता को मान्यता देने के लिए आपके प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हूं।’’
अन्य न्यूज़