यह आखिरी युद्ध होगा, इजरायल ने कहा- हमास के प्रति हमारी प्रतिक्रिया मध्य पूर्व को बदल देगी

Israel
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 9 2023 7:59PM

इजरायल के कैबिनेट सचिव योसी फुक्स ने हमास को गंभीर चेतावनी दी है। फुक्स ने कहा है कि पहले गाजा युद्ध को आखिरी युद्ध बनाने की योजना है।

गाजा पट्टी से हमास के अप्रत्याशित अप्रत्याशित हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया मध्य पूर्व को बदल देगी। देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को शुरू हुए हमले से प्रभावित दक्षिणी सीमावर्ती शहरों के मेयरों से बात करते हुए कहा। अधिकारियों ने कहा कि ऐसा तब हुआ है जब इज़राइल में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि तेल अवीव ने गाजा पर बार-बार हमले करके जवाबी कार्रवाई की है, जहां स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कम से कम 560 लोग मारे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: तंज़ानिया की राष्ट्रपति सामिया हसन ने PM मोदी से की मुलाक़ात, 6 समझौता ज्ञापन हुए साइन

इजरायल के कैबिनेट सचिव योसी फुक्स ने हमास को गंभीर चेतावनी दी है। फुक्स ने कहा है कि पहले गाजा युद्ध को आखिरी युद्ध बनाने की योजना है। शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर अचानक से रॉकेट हमला शुरू कर दिया और देखते ही देखते हजारों रॉकेट इजरायल पर बरसने लगे। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी पर भी भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़