सीरिया के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इजराइल का हमला, पांच की मौत
सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कुछ अन्य इलाकों पर हुए इजराइली हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि यह हमला देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुआ।
दमिश्क (सीरिया)। सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कुछ अन्य इलाकों पर हुए इजराइली हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि यह हमला देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुआ। इस हमले में संपत्ति को भी नुकसान हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।
इसे भी पढ़ें: लाखों माताओं का आशीर्वाद, मेरी ताकत और प्रेरणा है: प्रधानमंत्री मोदी
इजराइल ने सीधे तौर पर इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इजराइल और ईरान के बीच एक प्रकार का संघर्ष चल रहा है। दमिश्क हवाई अड्डे के अलावा एलेप्पो में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया। इस बात की आशंका है कि इन हवाई अड्डों के जरिए सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद और लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह की मदद के लिए हथियारों की आपूर्ति की जा सकती है।
अन्य न्यूज़