इराकी सेना ने किया बड़ा दावा, ग्रीन जोन में दागे गए 9 रॉकेट

Iraqi army
creative common

इराकी सेना ने यह जानकारी दी है। रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में विलम्ब हुआ। इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन बाधित रहा है और राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बगदाद। इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले पूरी तरह से किले में तब्दील किये गये ‘ग्रीन जोन’ के भीतर बृहस्पतिवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गये। इराकी सेना ने यह जानकारी दी है। रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में विलम्ब हुआ। इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन बाधित रहा है और राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। संसद का सत्र आज उत्तरार्द्ध में आयोजित होना है। अधिकारियों ने विस्तृत ब्योरा दिये बिना बताया कि कम से कम पांच लोग हमले में घायल हुए हैं, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुक्त हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण पर अमेरिका, भारत मिलकर काम करेंगे : अमेरिकी रणनीति

अपराधियों का तत्काल पता नहीं चल सका है। ये रॉकेट हमले ‘कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क’ के बाद किये गये हैं और समझा जाता है कि यह निर्धारित सत्र को बाधित करने लिए किया गया है। इराकी कानून के तहत, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित व्यक्ति के वास्ते मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होगा। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि इराकी संसद को निशाना बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़