ईरान ने जानबूझकर परमाणु समझौते पर अस्पष्ट घोषणा की: पोम्पिओ
लंदन दौरे पर पहुंचे पोम्पिओ ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे लगता है कि यह जानबूझकर के अस्पष्ट है, हमें अभी यह देखना होगा कि ईरान के इस कदम का वास्तव में मतलब क्या है।
लंदन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा कि ईरान ने 2015 परमाणु समझौते के संबंध को जानबूझकर अस्पष्ट तरीके से घोषणा की है। ईरान ने 2015 के समझौते में उसकी परमाणु गतिविधियों को लेकर तय हुई शर्तों के अनुपालन पर तब तक के लिए रोक लगा दी है जब तक कि वह नये सिरे से लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों से बाहर निकलने का तरीका नहीं तलाश लेता।
The Iranian regime’s announcement that it intends to expand its nuclear program defies international norms and is a blatant attempt to hold the world hostage. We call on the international community to hold #Iran’s regime accountable for its threat to expand its nuclear program.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) May 8, 2019
इसे भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन अस्थायी कार्यों के लिए 30,000 और वीजा उपलब्ध कराएगा
लंदन दौरे पर पहुंचे पोम्पिओ ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे लगता है कि यह जानबूझकर के अस्पष्ट है, हमें अभी यह देखना होगा कि ईरान के इस कदम का वास्तव में मतलब क्या है।
अन्य न्यूज़