ईरान के विदेश मंत्री ने किया ट्वीट, अमेरिका को बताया झूठा
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका जो झूठ बोलता है, धोखाधड़ी करता है और हत्याओं को अंजाम देता है, उसके विपरित ईरान केवल आत्मरक्षा में ही कार्रवाई करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध भड़काने वालों की बातों से गुमराह नहीं हों।
तेहरान। ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोई भी कदम सिर्फ आत्मरक्षा में उठाता है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी थी कि यदि ईरान या ईरान समर्थित समूह इराक में अमेरिकी बलों या प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं तो वे अमेरिका की ओर से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका जो झूठ बोलता है, धोखाधड़ी करता है और हत्याओं को अंजाम देता है, उसके विपरित ईरान केवल आत्मरक्षा में ही कार्रवाई करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध भड़काने वालों की बातों से गुमराह नहीं हों। ईरान कोई जंग शुरू नहीं करता है लेकिन जो यह करता है, वह उसे सबक सिखाता है।’’
Don’t be mislead by usual warmongers, AGAIN, @realDonaldTrump:
— Javad Zarif (@JZarif) April 2, 2020
Iran has FRIENDS: No one can have MILLIONS of"proxies"
Unlike the US—which surreptitiously lies, cheats & assassinates—Iran only acts in self-defense. Openly
Iran starts no wars, but teaches lessons to those who do
इसे भी पढ़ें: डेनियल पर्ल हत्या केस: पाकिस्तान कोर्ट ने मुख्य आरोपी की मौत की सजा 7 साल कैद में बदली
ट्रंप के ऐतिहासिक परमाणु समझौते से 2018 में अलग होने और ईरान पर फिर से पाबंदियां लगाने के बाद से दोनों मुल्कों में तनाव बढ़ा हुआ है। जनवरी में अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद हवाई अड्डे के बाहर मौत के बाद से अमेरिका और ईरान में और तनाव बढ़ गया है। इसके बाद ईरान ने इराक में अमिरिकी सैन्य अड्डों पर जवाबी गोलाबारी की।
अन्य न्यूज़