ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित कर सकता है अमेरिका
प्रशासन ने यह कदम ईरान के खिलाफ तथा सीरिया, लेबनान, इराक, यमन और इजराइल विरोधी मिलिशिया गुटों को उसके समर्थन के लिए एक माह से अपनी आलोचना तेज करने के बाद उठाया है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ईरान के रेव्ल्यूशनरी गार्ड को विदेश आतंकवादी संगठन घोषित कर सकता है। यह किसी देश के राष्ट्रीय सशस्त्र बल के खिलाफ एक अप्रत्याशित कदम होगा। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में कोई घोषणा सोमवार तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें डोनाल्ड ट्रंप- मैक्सिको
प्रशासन ने यह कदम ईरान के खिलाफ तथा सीरिया, लेबनान, इराक, यमन और इजराइल विरोधी मिलिशिया गुटों को उसके समर्थन के लिए एक माह से अपनी आलोचना तेज करने के बाद उठाया है।
#IRGC Commander: if the Trump admin designates #Iran's Revolutionary Guard Corps a foreign terrorist organisation, than it will treat the US army like #ISIS https://t.co/cUGjHERptw
— Barbara Plett Usher (@BBCBarbaraPlett) April 8, 2019
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में सरकारी 5जी के कयासों को ट्रंप के शीर्ष सलाहकार ने नकारा
गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से किसी पूरी विदेशी सरकारी संस्था के खिलाफ यह पहला ऐसा कदम होगा। हालांकि गार्ड के कुछ हिस्से खास तौर पर इसके एलीट कुड्स फोर्स को अमेरिका पूर्व में निशाना बना चुका है।
#Iran: My fellow citizens, Indeed, why did rain storms inundate our cities and villages with mud and sludge? I would like to highlight two essential factors:
— NCRIWomen'sCommittee (@womenncri) April 7, 2019
The first factor is the destructive policies and conduct of Khamenei and his criminal Revolutionary Guard Corps.
(1) pic.twitter.com/pK3o6aHoKG
अन्य न्यूज़