श्रीलंका बम विस्फोट मामले में इंटरपोल करेगा पूरा सहयोग
इंटरपोल के महासचिव जुर्गेन स्टोक ने टि्वटर पर जारी संदेश में कहा की इंटरपोल इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय अधिकरणों के द्वारा की जा रही जांच में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रस्ताव करता है।
कोलंबो। इंटरपोल ने सोमवार को कहा कि वह श्रीलंका में ईस्टर समारोह के समय गिरजाघरों और महंगे होटलों में हुये सिलसिलेवार आठ बम धमाकों की जांच के लिए इस देश की सरकार के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार है।
#NEWS: INTERPOL is deploying an Incident Response Team to #SriLanka at the request of national authorities to support the investigation into the series of bomb attacks at churches and hotels. Read more https://t.co/Bk1ryXVfaD pic.twitter.com/cDsHrmA8RZ
— INTERPOL (@INTERPOL_HQ) April 22, 2019
इंटरपोल के महासचिव जुर्गेन स्टोक ने टि्वटर पर जारी संदेश में कहा की इंटरपोल इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय अधिकरणों के द्वारा की जा रही जांच में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रस्ताव करता है।
पेरिस में इस संगठन का मुख्यालय है और यह विश्व स्तर पर पुलिस सहयोग की सुविधा मुहैया कराता है। स्टॉक ने कहा कि इंटरपोल, सदस्य देश के निवदेन पर एक दुर्घटना प्रत्युत्तर दल तैनात कर सकता है ताकि निर्दिष्ट जगह पर संकट का हल निकालने की दिशा में मदद हो सके।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका सरकार ने बम विस्फोटों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश
उन्होंने कहा की हमारी सहानुभूति एवं प्रार्थनाएं पीड़ित परिजनों एवं उनके मित्रों के लिए हैं। गौरतलब है कि रविवार को श्रीलंका के गिरजाघरों और महंगे होटलों को निशाना बनाते हुए आठ विस्फोट किए गए। इन हमलों में 290 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
अन्य न्यूज़