श्रीलंका बम विस्फोट मामले में इंटरपोल करेगा पूरा सहयोग

interpol-to-complete-cooperation-in-sri-lanka-bomb-blast-case

इंटरपोल के महासचिव जुर्गेन स्टोक ने टि्वटर पर जारी संदेश में कहा की इंटरपोल इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय अधिकरणों के द्वारा की जा रही जांच में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रस्ताव करता है।

कोलंबो। इंटरपोल ने सोमवार को कहा कि वह श्रीलंका में ईस्टर समारोह के समय गिरजाघरों और महंगे होटलों में हुये सिलसिलेवार आठ बम धमाकों की जांच के लिए इस देश की सरकार के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार है। 

इंटरपोल के महासचिव जुर्गेन स्टोक ने टि्वटर पर जारी संदेश में कहा की इंटरपोल इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करता है और राष्ट्रीय अधिकरणों के द्वारा की जा रही जांच में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रस्ताव करता है। 

पेरिस में इस संगठन का मुख्यालय है और यह विश्व स्तर पर पुलिस सहयोग की सुविधा मुहैया कराता है। स्टॉक ने कहा कि इंटरपोल, सदस्य देश के निवदेन पर एक दुर्घटना प्रत्युत्तर दल तैनात कर सकता है ताकि निर्दिष्ट जगह पर संकट का हल निकालने की दिशा में मदद हो सके। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका सरकार ने बम विस्फोटों के बाद रात में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश

उन्होंने कहा की हमारी सहानुभूति एवं प्रार्थनाएं पीड़ित परिजनों एवं उनके मित्रों के लिए हैं। गौरतलब है कि रविवार को श्रीलंका के गिरजाघरों और महंगे होटलों को निशाना बनाते हुए आठ विस्फोट किए गए। इन हमलों में 290 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़