इंडोनेशिया: 188 लोगों को लेकर जा रहा लायन एयर का विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त
दुर्घटना की जगह तक पहुंचे खोजी एवं बचाव पोतों ने यह सामान इकट्ठा किए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 181 यात्री सवार थे जिनमें तीन बच्चे भी थे। इसके अलावा, चालक दल के सात सदस्य भी विमान में सवार थे।
जकार्ता। इंडोनेशिया में ‘लायन एयर’ का एक यात्री विमान जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद सोमवार को समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 188 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने हादसे का शिकार हुए विमान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, जिनमें बुरी तरह टूट चुका एक स्मार्टफोन, किताबें, बैग, विमान के कुछ हिस्से दिख रहे हैं।
Indonesia energy firm Pertamina official says debris, including plane seats, found near its offshore facility in Java sea. Indonesia transport ministry official says crashed Lion Air flight was carrying 188 people, including crew, reports Reuters pic.twitter.com/66d6ZpstTB
— ANI (@ANI) October 29, 2018
दुर्घटना की जगह तक पहुंचे खोजी एवं बचाव पोतों ने यह सामान इकट्ठा किए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 181 यात्री सवार थे जिनमें तीन बच्चे भी थे। इसके अलावा, चालक दल के सात सदस्य भी विमान में सवार थे। इंडोनेशियाई टीवी चैनल विमान से ईंधन के निकल कर समुद्र में फैलने और विमान के मलबे की तस्वीरें दिखा रहे हैं।
अन्य न्यूज़