भारतीय अमेरिकी हरिनी लोगन ने जीता National Spelling Bee का खिताब, टाईब्रेकर मुकाबले में हुई कांटे की टक्कर
अमेरिका में हरिणी लोगान ने पहली बार ‘टाईब्रेकर’ में स्पेलिंगबी प्रतियोगिता जीती।टेक्सास की कक्षा आठ की छात्रा हरिणी (13) ने 90 सेकंड के ‘स्पेल-ऑफ’ के दौरान 21 शब्दों की स्पेलिंग व अर्थ सही-सही बताया और विक्रम राजू को छह अंक से हराया।
ओक्सन हिल (अमेरिका)। हरिणी लोगान को पहले ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें इस प्रतियोगिता में दोबारा शामिल कर लिया गया। दरअसल, विक्रम राजू के खिलाफ जबरदस्त टक्कर में वह चार शब्दों से चूक गई थीं, जिसमें एक शब्द ऐसा भी था, जो उन्हें खिताब दिला सकता था।
Indian American Harini Logan wins 2022 Scripps National Spelling Bee by correctly spelling 22 words in the Spell-off.
— ANI (@ANI) June 3, 2022
(Pic Source: Scripps National Spelling Bee) pic.twitter.com/0hW8XB4M9U
हालांकि, ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंगबी’ प्रतियोगिता के सांसें थमा देने वाले पहले ‘टाईब्रेकर’ मुकाबले में हरिणी ने आखिरकार यह खिताब हासिल कर लिया। टेक्सास की कक्षा आठ की छात्रा हरिणी (13) ने 90 सेकंड के ‘स्पेल-ऑफ’ के दौरान 21 शब्दों की स्पेलिंग व अर्थ सही-सही बताया और विक्रम राजू को छह अंक से हराया। हरिणी स्पेलिंगबी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोभागियों में से एक हैं और अपनी शिष्टता व सकारात्मकता के कारण वह आयोजन स्थल पर मौजूद सभी लोगों की पसंदीदा बनकर उभरीं। उन्होंने 50,000 डॉलर से अधिक नकद और पुरस्कार जीता है। हरिणी ने बेहद तेजी से जवाब दिया और पूरे समय खिताबी दौड़ में बनी रहीं। अंत में निर्णायक मंडल ने हरिणी और विक्रम के अंकों का अंतिम मिलान करने के बाद उनकी जीत की पुष्टि की।
अन्य न्यूज़